Wednesday, July 1, 2020

Create a clean society

अच्छे समाज के निर्माण के लिए अच्छा चरित्र आवश्यक है । क्योंकि अच्छा चरित्र ही अच्छे समाज का जनक होता है।
चरित्र निर्माण अच्छी शिक्षा से हो सकता है परन्तु वर्तमान की शिक्षा पद्धति इसमें सक्षम नहीं है। बच्चों के चरित्र निर्माण के लिए उन्हें आध्यात्मिकता से जोड़ना आवश्यक है। धार्मिक विचारों से ही समाज की उन्नति होती है अच्छे संस्कारों से(भक्ति संस्कार)  बच्चे शुरू से ही धार्मिक विचारों के ,बुराईयों से दूर रहेंगेक्योंकि अच्छे व धार्मिक विचारों वाले बच्चे भगवान से डरने वाले होंगे व कुछ ग़लत कदम उठाने से डरेंगे जिससे कि समाज अच्छाई की ओर अग्रसर होने लगेगा।

अगर आज वर्तमान में संत रामपाल जी महाराज के सत्संग सभी सुने तो एक बहुत ही सुन्दर समाज तैयार होगा कोई बुराई नहीं करेगा सभी प्यार से रहेगे
क्योंकि उनके सत्संग में वो शक्ति है जो इंसान को शैतान से देवता बना देती है
बुराईयों की तरफ सोचेगा भी नहीं
नशा, दाहेज प्रथा, रिश्वत, चोरी, बेईमानी लूट, आदि तुरन्त त्याग देगा इसी भावनाओ को
और भगवान से डरकर कदम उठाएगा
इस समाज को निर्मल बनाना है तो संत रामपाल जी महाराज के सत्संग जरूर सुने
साधना Tv 7 :30 pm से
पढ़े पुस्तक
जीने की राह 🙏

No comments:

Post a Comment

कावड़ यात्रा के बारे में

किसी पावन तीर्थ जैसे हरिद्वार से कंधे पर गंगाजल लेकर आने और अपने घर के नजदीक भगवान शिव के ज्योतिर्लिंगों पर चढ़ाने की परंपरा ‘कांवड़ यात्रा...